जाने क्या होता है कैंसर और क्यों होता है कैंसर

 

कैंसर  कोशिकाओं  यानी  सेल्स  में   होने  वाली  प्रॉब्लम है । कैंसर  कही भी हो सकता है, शरीर के किसी भी हिस्से  में । कम से कम १०० प्रकार के कैंसर शरीर में  हो सकते है ।  लिवर , गुर्दे,   स्तन , फेफड़े , हड्डियां- कैंसर कही भी हो सकता है । हमारा शरीर सेल्स का बना है ।  इन सेल्स के अंदर जीन्स  होते है ।  इन जीन्स  मैं कुछ प्रॉब्लम हो जाये तो  कैंसर हो सकता है । उम्र के साथ जीन्स  और सेल्स में खराबी आने लगती है ।  इसी से कैंसर उत्पन्न होता है ।  बढ़ती उम्र के अलावा कुछ रिस्क फैक्टर्स से यह दिक्कत ज्यादा हो सकती है।  कुछ ऐसे रिस्क फैक्टर्स है जो सेल्स को ज्यादा हानि पंहुचा सकते है जैसे की तम्बाकू, शराब , मोटापा , प्रदूषण , लाल मांस  , प्रोसेस्ड मांस , एस्बेस्टोस , कुछ प्रकार की गर्भनिरोधक गोलियां इत्यादि।  


जब किसी सेल या कोशिका में कैंसर बनने लगता है तो सेल की संख्याअसामान्य रूप से बढ़ने लगती है ।  इसकी वजह से गांठ बनाने लगती है या फिर घाव बनने लगता है।  यह गाठे काफी नुकसानदायक होती है।  एक तो यह शरीर के  बाकि हिस्से में फ़ैल जाती है।  दूसरा ,  यह जहा बनती है

जाने क्या होता है कैंसर और क्यों होता है कैंसर

 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Duodenal Cancer Treatment in Delhi

Can a cancer patient take chemotherapy during pregnancy?

Gallbladder Stone Treatment in Delhi